'भारत को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता, वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले मकेश अंबानी

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि अकेले गुजरात तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Reliance Industries Limited Chairman Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि अकेले गुजरात तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही. मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि "पृथ्वी पर कोई भी ताकत भारत को 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती. 

कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने आगे कहा कि रिलायंस गुजरात को हरित ऊर्जा आधारित विकास में वैश्विक नेता बनाने में योगदान देगा. हम वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से गुजरात की आधी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य में मदद करेंगे.''

'जामनगर में ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू'

गुजरात के विकास में रिलायंस इंडस्ट्रीज के योगदान का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि हमने जामनगर में पांच हजार एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है. इससे बड़ी संख्या में हरित नौकरियां पैदा होंगी और हरित उत्पादों और सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा और गुजरात हरित उत्पादों का एक प्रमुख निर्यातक बन जाएगा. इस दौरान उन्होंने रिलायंस जियो के 5जी रोलआउट के बारे में भी बात की और कहा कि गुजरात पूरी तरह से 5जी सक्षम है. यह गुजरात को डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और एआई अपनाने में वैश्विक नेता बना देगा."

अंबानी ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए अंबानी ने कहा कि उनके कार्यकाल में भारत वैश्विक स्तर पर आर्थिक दिग्गज के रूप में तेजी से उभरा है. वह (नरेंद्र मोदी) "भारत के इतिहास में सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं और हमारे समय के सबसे महान वैश्विक नेता हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी वैश्विक भलाई के मंत्र पर काम कर रहे हैं और भारत को दुनिया का विकास इंजन बना रहे हैं. केवल दो दशकों में गुजरात से वैश्विक मंच तक की आपकी यात्रा की कहानी किसी आधुनिक महाकाव्य से कम नहीं है.

मुकेश अंबानी ने आगे कहा, "इसलिए मुझे विश्वास है... हर गुजराती आश्वस्त है... और हर भारतीय को विश्वास है कि मोदी युग भारत को समृद्धि, प्रगति और गौरव के नए शिखर पर ले जाएगा."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया आश्ववासन 

मुकेश अंबानी के अलावा, कई वैश्विक नेताओं, प्रमुख उद्योगपतियों और शीर्ष सीईओ ने गुजरात वाइब्रेंट समिट 2024 में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक विकास के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि की, यह आश्वासन दिया कि भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाएँ में एक के रूप में उभरने की राह पर है. 

calender
10 January 2024, 08:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो