Narayana Murthy News : नारायण मूर्ति ने काम के घंटों को लेकर फिर छेड़ी बहस, कही ये बड़ी बात

Narayana Murthy On Working Hours : नारायण मूर्ति ने कहा कि वह काम के लिए सुबह 6.20 बजे ऑफिल में होते थे और वे खुद सप्ताह में 85-90 घंटे काम करते थे.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Infosys Founder Narayana Murthy : इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने हाल ही में हफ्ते में 70 घंटे काम करने वाला बयान दिया था. जिसके बाद देश भर में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई. उन्होंने कहा था कि अगर गरीबी को दूर करना है तो ज्यादा काम करना ही एकमात्र तरीका है. अक्टूबर, 2023 में नारायण मूर्ति में अपने कहा था कि युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए तभी देश का विकास होगा.

नारायण मूर्ति ने फिर दिया बयान

नारायण मूर्ति एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि वह काम के लिए सुबह 6.20 बजे ऑफिल में होते थे और वे खुद सप्ताह में 85-90 घंटे काम करते थे. न्यू एजेंसी IANS के अनुसार अक्टूबर में 3वन4 कैपिटल के पॉडकास्ट द रिकॉर्ड में आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ति ने देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी.

सुबह 6.20 बजे ऑफिस में होते थे नारायण मूर्ति

नारायण मूर्ति ने द इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मैं सुबह 6.20 बजे ऑफिस में होता था और रात को 8.30 बजे तक ऑफिस से निकलता था. साथ ही हफ्ते में 6 दिन काम करता था. उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि जो भी देश समृद्ध हुआ, उसने कड़ी मेहनत से ऐसा किया है. अपने पूरे 40 से अधिक वर्षों के पेशेवर जीवन के दौरान, मैंने सप्ताह में 70 घंटे काम किया. उन्होंने आगे कहा कि जब 1994 तक हमारा सप्ताह 6 दिन का था, तब मैं हफ्ते में कम से कम 85 से 90 घंटे काम करता था.

calender
11 December 2023, 09:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो