LPG latest Price: आज से एलपीजी सिलेंडर के नए दाम, 157 रुपये की राहत के बाद 209 रुपये का लगा लोगों को झटका

LPG latest Price: एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 209 रुपये मंहगा हो गया है. तो वहीं कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़ा दिए गए हैं. पिछले महीने 157 रु सस्ता हुआ था, लेकिन अब लोगों को दाम सुनकर झटका लग रहा है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पिछले महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट देखी गई थी.

LPG latest Price: पिछले महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट देखी गई थी तो वहीं इस महीने बढ़ोतरी देखी गई है. आज से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. लोगों को पिछले महीने सिलेंडर के दामों को सुनकर राहत मिली थी तो वहीं आज एलपीजी सिलेंडर के दाम सुनकर लोगों को अचानक से झटका लग गया है. पांच राज्यों में विधानसभा चुवानों से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ दिया है.

19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1 अक्टूबर से 209 रुपये बढ़ेगी. एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1 अक्टूबर से 1731.50 रुपये/सिलेंडर होगी. रेट की बढ़ोतरी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर हुई है लेकिन इससे बाजार में खाने-पीने की चीजें महंगी होंगी और इसका सबसे पहले असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

अगस्त में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

सितंबर के महीने में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट कम कर दिए थे. दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का मिलने लग गया था. तो वहीं कोलकाता में आज से 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिल रहा था. इसके अलावा सिलेंडर की कीमत मुंबई में पहले घटकर 1482 रुपये हो गई थी. तो वहीं अगस्त में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई थी. 

साल 2014 के एलपीजी सिलेंडर के रेट

बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें सितंबर 2014 वाले रेट पर आ गई है. इंडियन ऑयल मुताबकि 1 सितंबर 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 901 रुपये, कोलकाता में 945 रुपये, मुंबई नें 926.5 रुपये और चेन्नई में 902.50 थे. अब अक्टूबर 2023 में दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुबंई में 902.50 रुपये और चैन्नई में 918.50 रुपये हैं.

calender
01 October 2023, 07:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो