Petrol-Diesel price: पेट्रोल -डीजल के नए दाम हुए जारी ,क्या है आपके शहर में ताजा रेट

Petrol-Diesel price: 24 फरवरी दिन शनिवार के लिए राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. इसके दाम हर रोज सुबह 6 बजे के बाद जारी कर दिए जाते हैं. आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला है.

calender

Petrol-Diesel price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल मे तेजी के बाद ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड एक फीसदी टूटकर 82.76 डॉलर प्रति बैरल पर बंद बैरल पर बंद हुआ. इस बीच देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था. गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में ईंधन की कीमतों घटी हैं, वहीं, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं.

इन इलाकों के दाम

नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इन शहरों में बदलते दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

घर बैठे ऐसे पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जानना बेहद ही आसान हैं, आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं. First Updated : Saturday, 24 February 2024