भारत में फरवरी 2026 से शुरू होगी नई सीरीज, GDP और CPI को मिलेगा नया रूप
New series will start in India: भारत में अब फरवरी 2026 से नई जीडीपी सीरीज और सीपीआई सीरीज होगी. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में सचिव सौरभ गर्ग ने बताया, 'हम अब जीडीपी और सीपीआई सीरीज में बदलाव पर काम कर रहे हैं.' उन्होंने 29 नवंबर को अशोका यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इकोनॉमिक डेटा एंड एनालिसिस में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. सरकार वित्त वर्ष 2026 की आखिरी तिमाही में नए जीडीपी अनुमानों को पेश करने पर काम कर रही है.
New series will start in India: भारत में अब फरवरी 2026 से नई जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) और सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) सीरीज लागू की जाएगी. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव सौरभ गर्ग ने यह जानकारी दी. उन्होंने 29 नवंबर को अशोका यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बताया कि सरकार नई जीडीपी और सीपीआई सीरीज पर काम कर रही है.
सरकार वित्त वर्ष 2026 की आखिरी तिमाही में नए जीडीपी अनुमान पेश करने की तैयारी कर रही है. नई जीडीपी सीरीज के लिए 2022-23 को आधार वर्ष (बेस वर्ष) के रूप में चुना जाएगा, जबकि वर्तमान में चल रही सीरीज का आधार वर्ष 2011-12 है.
GDP और CPI को नया रूप मिलेगा
इससे पहले, आधार वर्ष बदलने की योजना को टाल दिया गया था, क्योंकि 2017-18 में हुए कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर सर्वे की गुणवत्ता में गड़बड़ी का हवाला देते हुए सरकार ने उसे खारिज कर दिया था.
सीपीआई सीरीज भी फरवरी 2026 में जारी
नई सीपीआई सीरीज भी फरवरी 2026 में जारी की जाएगी. वित्त वर्ष 2022-23 का कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर सर्वे इस साल के शुरू में जारी किया गया था, और दिसंबर में इसका दूसरा हिस्सा भी जारी किया जाएगा. सरकार ने डेटा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए दो सर्वे कराने का निर्णय लिया है. मंत्रालय इस दौरान बाजारों और कमोडिटी की पहचान करने के लिए मार्केट सर्वे भी कर रहा है.