कौन हैं 25 करोड़ की चाय की केतली बनाने वाले निर्मल सेठिया? बॉलीवुड से कैसे है कनेक्शन

Nirmal Sethia: निर्मल सेठिया का नाम भारत में चाय और लक्जरी कलेक्शन के शौकीनों के बीच प्रसिद्ध है. उनके नाम दुनिया की सबसे महंगी चायदानी बनाने का खिताब है. 25 करोड़ की अनोखी चायदानी बनाकर सुर्खियों में आए निर्मल सेठिया का बॉलीवुड से है खास नाता है. दरअसल अभिनेत्री नीलम कोठारी उनकी पूर्व बहू हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nirmal Sethia: 25 करोड़ की अनोखी चायदानी बनाकर सुर्खियों में आए निर्मल सेठिया का नाम भारत में चाय और लक्जरी कलेक्शन के शौकीनों के बीच प्रसिद्ध है. इस अनमोल चायदानी का निर्माण सेठिया के एन सेठिया फाउंडेशन द्वारा किया गया था और इसमें विश्वभर से दुर्लभ पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. उनका कनेक्शन न केवल चाय के व्यापार से है, बल्कि बॉलीवुड से भी गहरा नाता रहा है. 

निर्मल सेठिया का बॉलीवुड से रिश्ता उनकी बहू, अभिनेत्री नीलम कोठारी के माध्यम से है. नीलम ने सेठिया के बेटे ऋषि सेठिया से शादी की थी. शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नीलम ने अपनी शादी और जीवनशैली में आए बदलाव के बारे में चर्चा की थी.

नीलम कोठारी से पारिवारिक जुड़ाव

नीलम की शादी सेठिया के बेटे ऋषि सेठिया से हुई थी. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं. नीलम ने 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' शो में अपनी शादी के बाद की जीवनशैली में आए बदलावों पर खुलकर बात की. ऋषि सेठिया, न्यूबी टी ब्रांड के मालिक निर्मल सेठिया के बेटे हैं. न्यूबी टी को विशेष लक्जरी चाय ब्रांड के रूप में पहचान मिली है और इसके चाय मिश्रण दुनियाभर के पांच सितारा होटलों और प्रतिष्ठित रेस्तरां में उपलब्ध हैं.

25 करोड़ की 'द इगोइस्ट' चायदानी

सेठिया द्वारा निर्मित 'द इगोइस्ट' नामक यह चायदानी दुनिया की सबसे महंगी चायदानी है, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है. 18 कैरेट सोने से निर्मित इस चायदानी में 1,658 हीरे और 386 माणिक जड़े गए हैं. इसमें थाईलैंड और बर्मा से प्राप्त एक 6.67 कैरेट का प्रमुख माणिक भी लगा है. इस चायदानी के हैंडल को दुर्लभ और विलुप्त हाथीदांत से बनाया गया है, जिससे इसे अनोखा स्पर्श मिलता है. इसे बनाने में लगभग 1,730 घंटे लगे और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.

चाय के प्रति जुनून

निर्मल सेठिया का चाय के प्रति जुनून बचपन से ही था. उन्होंने महज 16 वर्ष की आयु में सेठिया टी एस्टेट की स्थापना की और असम में एक चाय बागान का अधिग्रहण किया. 1965 में उन्होंने जूट के व्यापार में कदम रखा और धीरे-धीरे इसे बैंकिंग और रियल एस्टेट तक भी विस्तार किया. लेकिन उनके लिए चाय का महत्व कभी कम नहीं हुआ. उनके पास चाय से संबंधित 2,000 से अधिक कलाकृतियों का एक विशाल संग्रह है, जिसमें 10वीं शताब्दी ईसा पूर्व के दुर्लभ टुकड़े शामिल हैं. इस अद्वितीय संग्रह को एन सेठिया फाउंडेशन द्वारा संरक्षित किया गया है.

सेठिया परिवार की संपत्ति और पहचान

सेठिया परिवार यूके के एशियाई अमीरों की सूची में प्रमुखता से दर्ज है. 2022 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 684.49 करोड़ रुपये आंकी गई थी. सेठिया परिवार के व्यापारिक साम्राज्य ने चाय के कारोबार में एक अनोखी पहचान बनाई है और उनके ब्रांड न्यूबी टी को पूरी दुनिया में लक्जरी चाय की श्रेणी में जगह मिली है.

calender
08 November 2024, 07:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो