फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, कमर्शियल का बढ़ा रेट, जानिए घरेलू गैस की कीमत

आज से साल नौंवा यानी सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है. सितंबर के शुरुआत होते ही तेल कंपनियों ने जनता को महंगाई का एक बार फिर से झटका दे दिया है. तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं. नए रेट के मुताबिक दिल्ली से लेकर पटना, अहमदाबाद, अगरतला तक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. तो चलिए जानते हैं किस राज्य में कितना रेट बढ़ा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

एक बार फिर आम जनता को महंगाई की मार पड़ी है. तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. आज से यानी 1 सितंबर से नए रेट जारी कर दिए गए हैं. कई राज्यों में कमर्शियल सिलेंडर महंगे हुए हैं. हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली की बात करें तो यहां 39 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गया है. हालांकि, 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

बता दें कि पिछले काफी समय से लगातार LPG सिलेंडर के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद तेल कंपनी ने नई कीमतें भी जारी कर दी है. नई कीमतों के मुताबिक 1 सितंबर यानी आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 39 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब नए रेट के साथ 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 1802.50 रुपये मिलेगा. वहीं मुंबई में 1644 रुपये में मिलेगा.

इन राज्यों कमर्शियल LPG सिलेंडर का बढ़ा रेट

राज्य बढ़ौतरी नई रेट
दिल्ली  39  1,691.50 
मुंबई 39 1644
कोलकाता  38 1802
चेन्नई  38 1855

घरेलू  LPG सिलेंडर की क्या है कीमत

घरेलू  LPG सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट यानी 803 रुपये में ही मिलेगा. वहीं कोलकाता में 820 रुपये में और मुंबई में 802 रुपये में मिल रहा है. वहीं चेन्नई में भी पूराने रेट यानी अगस्त वाले रेट पर ही  घरेलू  LPG सिलेंडर मिल रहा है. यहां 818.50 रुपये में  घरेलू  LPG सिलेंडर मिल रहा है.

जुलाई में हुई थी कटौती

बता दें कि अगस्त में हुई बढ़ोतरी के बाद जुलाई में 30 रुपये की कटौती की गई थी. उस दौरान दिल्ली में LPG सिलेंडर की कीमत 1,676 रुपये से घटकर 1,646 रुपये हो गई थी और मुंबई में यह 1,629 रुपये से घटकर 1,598 रुपये हो गई थी. वहीं जुलाई में की गई कटौती के बाद चेन्नई में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,840 रुपये से घटकर 1,809 रुपये हो गई. कोलकाता में कीमत 1,787 रुपये से घटकर 1,756 रुपये हो गई. 1 मई को प्रति सिलेंडर 19 रुपये की कटौती के बाद 1 जून को वाणिज्यिक एलपीजी की दर में लगभग 69 रुपये की कमी की गई थी.

calender
01 September 2024, 08:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो