Onion Prices : आम जनता को सस्ते में मिलेगी प्याज, सरकार ने की तैयारी
Onion Buffer Stock : देशभर में सब्जियों के बढ़ते दाम से आम जनता पेशान हैं. टमाटर के बाद प्याज की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. मंहगाई से लोगों का बुका हाल है. जिसको काबू में करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है.
Onion Prices
Onion Prices : आम जनता को सस्ते में मिलेगी प्याज, सरकार ने की तैयारी
प्याज
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 3 लाख टन प्याज को खरीदा था. जोकि पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है. अभी से प्याज को इसलिए सरकार खरीद रही है जिससे सीजन बीत जाने के बाद प्याज की कमी ना हो.
प्याज
कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी रोहित सिंह ने बताया सरकार प्याज के बफर स्टॉक को सुरक्षित रखने के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के साथ काम कर रही है.
प्याज
रोहित सिंह ने बताया कि खुदरा बाजार में प्याज का दाम 20 दिन के लिए या खरीफ फसल के बाजार में आने तक दबाव में रहता है. लेकिन इस बार आम जनता को ऐसी परेशानी नहीं होगी.
प्याज
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को अखिल भारतीय स्तर पर प्याज की कीमत 26.79 रुपये प्रति किलो था. साथ ही अधिकतम दाम 65 रुपये और न्यूनतम कीमत 10 रुपये प्रति किलो था.
प्याज
रिपोर्ट के अनुसार सरकार के द्वारा खरीदा गया प्याज का बफर स्टॉक अगस्त से सितंबर के बीच मार्केट में लाया जाएगा. जिससे त्योहारी सीजन में लोगों को दिक्कत नहीं होगी.