Onion Prices : आम जनता को सस्ते में मिलेगी प्याज, सरकार ने की तैयारी
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 3 लाख टन प्याज को खरीदा था. जोकि पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है. अभी से प्याज को इसलिए सरकार खरीद रही है जिससे सीजन बीत जाने के बाद प्याज की कमी ना हो.
कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी रोहित सिंह ने बताया सरकार प्याज के बफर स्टॉक को सुरक्षित रखने के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के साथ काम कर रही है.
रोहित सिंह ने बताया कि खुदरा बाजार में प्याज का दाम 20 दिन के लिए या खरीफ फसल के बाजार में आने तक दबाव में रहता है. लेकिन इस बार आम जनता को ऐसी परेशानी नहीं होगी.
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को अखिल भारतीय स्तर पर प्याज की कीमत 26.79 रुपये प्रति किलो था. साथ ही अधिकतम दाम 65 रुपये और न्यूनतम कीमत 10 रुपये प्रति किलो था.
रिपोर्ट के अनुसार सरकार के द्वारा खरीदा गया प्याज का बफर स्टॉक अगस्त से सितंबर के बीच मार्केट में लाया जाएगा. जिससे त्योहारी सीजन में लोगों को दिक्कत नहीं होगी.