Onion Price : देश में सस्ते में प्याज की होगी बिक्री, सरकार ने जारी किया नया अपडेट

Onion Price Hike :सरकारी एजेंसियां कई जगहों पर सस्ते में लोगों तक प्याज पहुंचा रही हैं. सरकार ने इस साल के लिए प्याज का बफर स्टॉक 3 लाख टन से बढ़ाकर 5 लाख टन कर दिया है.

Onion Buffer Stock : देश में पिछले कुछ समय से सब्जियों के दाम लोगों को रुला रहे हैं. सब्जी मंडी में टमाटर और प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. फेस्टिव सीजन में महंगाई से लोगों की परेशानी बढ़ी है. आलम यह है कि लोगों खाने में प्याज का इस्तेमाल अब कम करने लगे हैं. अब केंद्र सरकार आम आदमी को प्याज की बढ़े भाव से राहत देने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. सरकार सुनिश्चित कर रही है कि त्योहारों में प्याज के दाम लोगों की परेशानी को और न बढ़ाए.

क्या है सरकार का प्लान

जानकारी के अनुसार सरकारी एजेंसियां कई जगहों पर सस्ते में लोगों तक प्याज पहुंचा रही हैं. इसके बारे में अब नया अपडेट सामने आया है. आने वाले दिनों में प्याज की कीमत नहीं बढ़ेगी. जिसका कारण है कि सरकार घरेलू स्तर पर प्याज खरीद रही है और प्याज के निर्यात पर रोक भी लगा दी गई है. जिससे कि देश में लोगों को सस्ती दरों में प्याज उपलब्ध हो. सरकार ने इस साल के लिए प्याज का बफर स्टॉक 3 लाख टन से बढ़ाकर 5 लाख टन कर दिया है. NCCF और नाफेड को सीधे किसानों से एक लाख टन प्याज खरीदने को कहा गया है.

इन राज्यों से खरीदे जा रहे प्याज

शनिवार 26 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने बताया कि उसने पिछले 4 दिनों में किसानों से 2,826 टन प्याज की सीधी खरीद की है. यह 2,410 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदे गए हैं. 22 अगस्त को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों से प्याज खरीदी गई. वर्तमान में प्याज का थोक भाव 1900-2000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक है. सरकार की कोशिश कम से कम कीमत पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराना है.

calender
27 August 2023, 10:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो