दुनियाभर में एआई का इस्तेमाल धड़ले से किया जा रहा है. गूगल, अमेजन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां यूजर्स को अच्छी सुविधा देने के लिए एआई का सहारा ले रही हैं. अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 'जोमैटो एआई' लॉन्च किया है.
कंपनी का 'जोमैटो एआई' एक इंटरक्टिव चैटबॉक्स है जो खाना ऑर्डर करने के अनुभव को अधिक पर्सनलाइज्ड कर सुविधाजनक बनाता है. यह ग्राहकों को फूड सिलेक्शन में मदद करेगा.
कंपनी ने इस बारे में कहा कि 'जोमैटो एआई' बुद्धिमान, सहज और इंटरैक्टिव है. ये कस्टमर्स को ऐसे फूड ऑप्शन चुनने में मदद करता है जो उनकी भूख, डाइटरी प्रेफरेंस और मूड के हिसाब से बेस्ट है.
ग्राहकों को कंपनी की इस नई सुविधा का लाभ उठाना है तो ऐप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करना होगा. फिलहाल यह सुविधा जोमैटो गोल्ड क्लाइंट्स के लिए उपलब्ध है.
'जोमैटो एआई' आपको बताएगा कि मौसम, मूड और डाइट के हिसाब से आपके लिए कौन सा फूड आइटम बेस्ट है. आप चैटबॉक्स से पूछ सकते हैं कि हैंगओवर होने की स्थिति में क्या खाना सही रहेगा और क्या नहीं.
अगर आपको कभी क्या खाना है न समझ आए तो 'जोमैटो एआई' चैटबॉक्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. कंपनी की इस सुविधा से करोड़ों ग्राहकों को लाभ मिलेगा.