वैलेंटाइन-डे से पहले OYO का कारोबार एकाएक बढ़ा, दिन-रात बुक हो रहे कमरे
OYO का बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 166 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के 25 करोड़ रुपए के मुनाफे से छह गुना ज्यादा है. कंपनी की कुल इनकम 1,695 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल के 1,296 करोड़ से 31% अधिक है.

OYO का बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 166 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के 25 करोड़ रुपए के मुनाफे से छह गुना ज्यादा है. कंपनी की कुल इनकम 1,695 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल के 1,296 करोड़ से 31% अधिक है. OYO ने अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाते हुए पिछले साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है.
EBITDA और ग्रॉस बुकिंग वैल्यू
OYO का EBITDA 249 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल के 205 करोड़ से 22% ज्यादा है. इसके अलावा, ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) 3,341 करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले साल के 2,510 करोड़ से 33% अधिक है.
नुकसान से मुनाफे तक की यात्रा
FY25 के पहले नौ महीनों में OYO ने 457 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 111 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. कंपनी ने मुनाफा कमाने की क्षमता साबित की है, और अब रेवेन्यू बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है.
बाजारों का प्रभाव
OYO की बढ़ोतरी भारत और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में बेहतर प्रदर्शन के कारण हुई है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य-पूर्व के उभरते बाजारों ने भी कंपनी की सफलता में योगदान दिया है. OYO ने भारत में अपनी सेवाओं को प्रीमियम बनाया है और अमेरिका की होटल कंपनी G6 हॉस्पिटैलिटी के अलावा पेरिस की किराए पर घर देने वाली कंपनी Checkmyguest का अधिग्रहण किया है.
मूडीज की रेटिंग
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने OYO की रेटिंग को B3 से बढ़ाकर B2 कर दिया है और आउटलुक को स्थिर रखा है. मूडीज का अनुमान है कि FY25-26 में OYO का EBITDA $200 मिलियन तक पहुंच सकता है.