World Cup 2023 : भारत में ओयो हॉटल का बिजनेस तेजी से बढ़ता जा रहा है. कंपनी की सर्विस ग्राहकों को बहुत पसंद आती है. देशभर में कहीं भी घूमने जाएं ओयो हॉटल जरूर उपलब्ध होता है. कंपनी ने साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को देखकर कमाल का मास्टर प्लान बनाया है. जिससे ओयो के व्यापार का विस्तार बड़े स्तर पर होगा. दरअसल होटल में रूम बुकिंग करने वाली टेक कंपनी योओ ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए कंपनी के साथ नए होटल को जोड़ने का फैसला लिया है.
5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होगा. इस दौरान देश के 10 शहरों में वर्ल्ड कप के मैच आयोजित किए जाएंगे. ओयो ने इसे देखते हुए 500 नए होटल को ऐड करने का फैसला लिया है. ताकि क्रिकेट के फैंस को रहने में कोई दिक्कत न हो. कंपनी का यह प्लान पूरे 3 महीने के लिए है.
ये मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, धर्मशाला, लखनऊ, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई और पुणे में खेला जाएगा. बता दें कंपनी का यह फैसला अहमदाबाद और बाकी शहरों में होटल की डिमांग बुकिंग को देखने कर लिया गया है.
ओयो के एक प्रवक्ता ने इस फैसलो को लेकर बयान दिया है. उनके अनुसार जब भी किसी क्रिकेट मैच की डेट की घोषणा होती है तो ट्रैवल की मांग बढ़ जाती है. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए अगले तीन महीने में वर्ल्ड कप होस्टिंग सिटीज में 500 नए होटल को जोड़ा जाएगा. कंपनी ने कहा कि वह चाहती है कि देश और दुनिया से लोग अपनी फेवरेट टीम को चियर करने के लिए होस्टिंग शहरों में आएं. जिससे लोग सस्ते में और आराम से रूम बुक कर पाएंगे. First Updated : Friday, 07 July 2023