PAN 2.0: नए कार्ड में मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें क्या कुछ होगा खास
PAN card 2.0: भारत सरकार ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. नए पैन कार्ड डेटा डेटा सुरक्षा के लिहाज से और ज्यादा मजबूत होंगे. कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा जाएगा, जिससे जानकारी को सत्यापित करना आसान होगा. इसमें पैन से संबंधित सभी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए डेटा वॉल्ट सिस्टम लागू किया जाएगा. यह डेटा संरक्षण और साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देगा.
PAN card 2.0: केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को उन्नत बनाने के लिए PAN 2.0 परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के तहत मौजूदा पैन प्रणाली को आधुनिक रूप दिया जाएगा. इस नई पहल से टैक्स से जुड़ी प्रक्रियाएं अधिक सरल और सुरक्षित होंगी. इस परियोजना पर लगभग 1,435 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
PAN 2.0 परियोजना का मुख्य उद्देश्य पैन कार्ड को पूरी तरह डिजिटल बनाना और इसे डेटा सुरक्षा के लिहाज से और अधिक मजबूत बनाना है. क्यूआर कोड और डेटा वॉल्ट जैसी सुविधाएं जोड़कर इसे तकनीकी रूप से उन्नत किया जाएगा.
बनाया जाएगा एकीकृत पोर्टल
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 के तहत एकीकृत पोर्टल बनाया जाएगा. यह पोर्टल न केवल पैन डेटा सत्यापन बल्कि शिकायत निवारण प्रणाली को भी सशक्त बनाएगा. मौजूदा पैन प्रणाली के सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने हैं. इसलिए, इसे आधुनिक बनाने के लिए तकनीकी अपग्रेड किया जाएगा.
सेवा वितरण में सुधार
सरकार ने कहा कि यह परियोजना करदाता पंजीकरण सेवाओं में सुधार लाएगी और टेक्नोलॉजी-संचालित सेवाएं प्रदान करेगी. साथ ही, मौजूदा पैन/टैन इकोसिस्टम को भी नए कोर और नॉन-कोर कार्यों के साथ उन्नत किया जाएगा.
व्यवसायों के लिए पहचानकर्ता
PAN 2.0 का उद्देश्य इसे व्यवसायों के लिए एकमात्र पहचानकर्ता बनाना है. सभी संस्थाओं को पैन डेटा के सुरक्षित उपयोग के लिए अनिवार्य रूप से डेटा वॉल्ट सिस्टम अपनाना होगा. यह परियोजना टैक्स सिस्टम को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.