PAN-Aadhaar Link : आज पैन-आधार को लिंक करने का अंतिम दिन, जानिए क्या है प्रोसेस
PAN-Aadhaar Link : आज यानी 30 जून को पैन-आधार लिंक करने का अंतिम मौका है। आज के बाद आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा।
PAN-Aadhaar Linking : पैन कार्ड वित्तीय पैसे से संबंधित कार्यों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आयकर विभाग की तहफ से पिछले कई महीनों से देश के नागरिकों को बोला जा रहा है कि वो अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लें। विभाग ने इस कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन 30 जून, 2023 निर्धारित की थी। इस तहर से आज यानी 30 जून को पैन-आधार लिंक करने का अंतिम मौका है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आज के बाद आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा।
क्या होगी परेशानी
पैन-आधार लिंक न करने से 1 जुलाई से आप किसी भी तरह का वित्तीय कार्य नहीं कर पाएंगे। जैसे बैंक अकाउंट ओपन करवाना, फिक्स्ड डिपॉजिटिव में निवेश, ओपनिंग डिमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड में निवेश शामिल हैं। साथ ही आज आप 1000 रुपये लेट फीस देकर पैन-आधार लिंक करवा सकते हैं।
क्या बढ़ेगी डेडलाइन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार पैन-आधार को लिंक कराने समय सीमा को बढ़ा सकती है। क्योकिं इनकम टैक्स रिटर्न फिल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2023 है। इससे कई तरह की पेशानी हो सकती है।
ऐसे करें पैन-आधार लिंक
1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.com पर जाना होगा।
2. इसके बाद क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक नई विंडो ऑपन हो जाएगी।
4. इस विंडो में पूछे गए अपने पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर को भरें।
5. फिर Validate My Aadhaar Details पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
8. OTP को भरें और Validate पर क्लिक करें।
7. लास्ट दी गई पेमेंट को भरें और भुगतान करते ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।