Paytm Payments Bank : पेटीएम यूजर्स को 29 फरवरी नहीं मिलेगी ये सुविधाएं, RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किया बैन
Payments Bank Paytm : भारतीय रिर्जव बैंक ने पेटीएम बैंक की सर्विस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तमाम सर्विस पर रोक लगा दी है.
Paytm : भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. पेटीएम के द्वारा नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तमाम सर्विस पर रोक लगा दी है. आरबीआई ने कहा कि 29 फरवरी, 2024 के बाद ग्राहक अकाउंट, प्रीपेड मोड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड वगैरह या किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं होगी. हालांकि किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा या किया जा सकता है. वहीं पेटीएम की ओर से आरबीआई के एक्शन पर बयान दिया गया है. कंपनी ने कहा कि कंपनी आरबीआई के निर्देशों के अनुसार पूरी तरह से सहयोग कर रही है. हम आरबीआई के सभी आदेशों का सख्ती से पालन करेंगे.