Pension Yojana : साल 2023 में NPS और अटल योजना से जुड़े 97 लाख नए लाभार्थी, जानिए कितना मिला लाभ

NPS And Pension Yojana : केंद्र सरकार की नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना से साल 2023 में 97 लाख नए लोग इस योजना से जुड़े हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

NPS And Pension Yojana : भारत सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए समय-समय पर लाभकारी योजनाओं की शुरुआत करती है. जिससे लोगों को आर्थिक मदद प्रदान कर जा सके और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी दी जा सके. केंद्र सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई योजना चलाई जा रही हैं. इन स्कीम में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) भी शामिल हैं. साल 2023 में 97 लाख नए लोग इस योजना से जुड़़े हैं. साथ ही 31 दिसंबर, 2023 तक दोनों पेंशन योजनाओं का कुल सब्सक्राइबर बेस 7.03 करोड़ पहुंचा है.

NPS और अटल योजना के बढ़े लाभार्थी

पिछले साल के दौरान नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना से 97 लाख नए लाभार्थी जुडे हैं. इनमें 5.3 करोड़ अटल योजना से जुड़े हैं. इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का आंकड़ा 33,034 करोड़ पहुंच गया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन दीपत मोहंती ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साल 2023 में रिकॉर्ड संख्या में सब्सक्राइबर जुड़े हैं. इससे एनपीएस और अटल योजना का कुल एयूएम 10.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है और सालाना आधार पर 27.9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.

कर्मचारियों को इतना रहा योगदान

दीपक मोहंती ने बताया कि एनपीएस और अटल योजना में कॉरपोरेट कर्मचारियों का योगदान 5.4 लाख करोड़ रुपये रहा है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का 3.1 लाख करोड़ योगदना रहा. अनुमान है कि साल 2024 के आखिर में पेंशन फंड का एयूएम 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

वहीं नेशनल पेंशन सिस्टम में सैलरी का 10 प्रतिशत योगदान ही नियोक्ता कर सकता है. एनपीएस में नियोक्ता का योगदान वेतन का 10 फीसदी और पीएफ में 12 फीसदी है. दीपक मोहंती ने कहा कि हमने इसके योगदान को ईपीएफओ के बराबर 12 फीसदी करने की मांग की है. हमारा लक्ष्य इसे 14 प्रतिशत तक ले जाना है.

calender
08 January 2024, 06:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो