महंगाई से लोगों को मिली राहत, निचले स्तर पर खुदरा मुद्रास्फीति मई में 4.25 की दर
महंगाई में कमी आने से आम नागरिकों को राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर RBI को भी रेपो रेट में असर कम देखने को मिला है। पिछले दो मौद्रिक नियम के अनुसार के रेपो रेट में परिवर्तन नहीं हुआ है.
महगाई से मिली आम लोगों को राहत, 25 माह में खुदरा महंगाई दो साल के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर पहुंच गई। अप्रैल महीने में खुदरा मंहगाई 4.7 प्रतिशत रही थी। महंगाई में कमी आने से आम नागरिकों को राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर RBI को भी रेपो रेट में असर कम देखने को मिला है। पिछले दो मौद्रिक नियम के अनुसार के रेपो रेट में परिवर्तन नहीं हुआ है। ऐसे में आशा है कि अगर महंगाई इसी तरह कम होती रही तो अगली मौद्रिक पॉलिसी की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक रेपो में कटौती पर फैसला ले सकता है। इसमें होम, कार लोन समेत सभी तरह के लोन लेने वालों को राहत मिलेगी। रेपो रेट कम होने से EMI का बोझ कम होगा।
Retail inflation eases to 4.25% in May from 4.70% in April: Government of India pic.twitter.com/zlDNpBtTWS
— ANI (@ANI) June 12, 2023