Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के रेट हर रोज सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते हैं. बजट के बाद आज 2 फरवरी दिन शुक्रवार के लिए ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी की हैं. राहत भरी खबर है कि आज के लिए कच्चे चले के दामों में गिरावट देखी गई है. क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है लेकिन पेट्रोल-डीजल के रेट 627 वें दिन भी जस के तस है. जानें दिल्ली से लेकर वाराणसी तक के दाम?
लखनऊ- पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये लीटर है.
गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर है.
नोएडा- पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये लीटर है.
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है.
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये लीटर है.
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर है. चं
चडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये लीटर है.
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर में बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर में बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. First Updated : Friday, 02 February 2024