Petrol Diesel Price Today: कल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला, जिसके बाद आज पहली नवंबर को तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे-बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय कर दी हैं. बीते दिन वैश्विक बाजारों में कच्चा तेल 0.93 फीसदी बढ़कर 88.31 फीसदी पर पहुंच गया. हालांकि राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें स्थिर रखी गई हैं, लेकिन कीमतों में संशोधन जरूर किया गया है, जिससे कुछ शहरों में कुछ पैसों का अंतर दिख रहा है. ऐसे में आज आपको जानना चाहिए कि आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है.
यहां तेल की कीमत में हुआ बदलाव
गुड रिटर्न्स के मुताबिक 1 नवंबर को तेल की कीमतें इस प्रकार हैं-
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.
नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.96 रुपये और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है.
पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर तक हो गया है.
राजधानी समेत इन शहरों में कीमतें स्थिर रहीं
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर तक ही मिलेगा.
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल में ही बिकेगा.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर तक रहेगा.
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर में बेचा जाएगा.
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर रहेगा.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर ही है.
First Updated : Wednesday, 01 November 2023