Petrol-Diesel: देशभर में 15 फरवरी के लिए सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय स्तक पर ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया गया है.
कई इलाकों में पेट्रोल की कीमतों में उछाल आया है तो वहीं कई इलाकों में गिरावट भी देखी जाती है. घर से निकलने से पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जानना काफी जरूरी है. आज मुख्य शहरों पेट्रोल और डीजल के भाव ने लोगों को राहत दी है. आइए जानते हैं किस शहर में क्या है दाम?
लखनऊ- पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है. गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर है. नोएडा- पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये लीटर है. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर है. गुरुग्राम- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है. हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये लीटर है. जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर है. चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये लीटर है.
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है. बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है. हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. कुल्लू में पेट्रोल 97.82 रुपये और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर है. देहरादून में पेट्रोल 95.21 रुपये और डीजल 90.29 रुपये प्रति लीटर है. First Updated : Thursday, 15 February 2024