Petrol-Diesel Price: नोएडा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, आज की कीमत हुईं जारी, जानें अपने शहर के रेट

Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीज़ल की आज की कीमत जारी हो गई है. कई शहरों में पेट्रोल की कीमत घटी है तो कई शहरों में बढ़ गई है. जानिए आपके शहर में कितने में मिल रहा..

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कच्चा तेल 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल 0.57 प्रतिशत गिरकर 86.77 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट कच्चा तेल 0.57 प्रतिशत गिरकर 90.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इस बीच देश में ईंधन की कीमतें भी जारी हो गई हैं.

तेल कंपनियों की ओर से जारी नए रेट के मुताबिक, कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई हैं, जबकि कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर के साथ किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 में मिल रहा है.

किन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम?

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 47 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर वहीं, डीजल की कीमत 43 पैसे बढ़कर 90.14 तक पहुंच गई है. लखनऊ में पेट्रोल के दाम 5 पैसे बढ़कर 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 पैसे बढ़कर 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 80 पैसे घटकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78 पैसे कम होकर 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 61 पैसे कम होकर 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 59 पैसे कम होकर 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल के दाम 10 पैसे बढ़कर 108.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 9 पैसे बढ़कर 93.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

कैसे जांचें ईंधन दरें?

अगर आप अपने शहर का फ्यूल रेट जानना चाहते हैं तो एक एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं. आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं. आप जब चाहें इसे सिर्फ एक मैसेज से चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. BPCL ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर और HPCL ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं.

calender
19 October 2023, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो