Petrol Diesel Price : इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए ताजा अपडेट

Petrol Diesel Price Today : आज राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन कुछ शहरों में VAT बढ़ने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला है.

Petrol Diesel : देश की तेल कंपनियों ने रोजाना की तरह मंगलवार 12 दिसंबर के पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. आज राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन कुछ शहरों में VAT बढ़ने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला है. अगर आप आज टंकी फुल कराने की सोच रहे हैं तो नए रेट जरूर पता कर लें. आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में दाम बढ़े हैं.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये में बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का रेट 106.03 रुपये व डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.80 रुपये और डीजल 94.40 रुपये लीटर बिक रहा है.

यहां बदलें पेट्रोल-डीजल के रेट

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.

नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये लीटर है.

गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 96.58 रुपये और डीजल का प्राइस 89.75 रुपये प्रति लीटर है.

पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये लीटर है.

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

घर बैठे पता जानें अपडेट

आज घर बैठे भी पेट्रोल और डीजल के नए दाम पता कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP+शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा. बीपीसीएल कस्टमर को RSP और शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE व शहर का कोड लिखकर 9222201122 पर एसएमएस करना होगा. थोड़ी देर में आपके पास मैसेज में जवाब आ जाएगा.

calender
12 December 2023, 08:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो