Petrol –Diesel Price: ईंधन के दाम में कितनी हुई कमी, जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट

Petrol –Diesel Price: देशभर में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए जाते हैं. घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जरूर पता कर लें.

calender

Petrol –Diesel Price: 16 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. इंटरनेशल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.95 डॉलक प्रति बैरल और WTI क्रूड 71,79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबिक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. हालांकि, राज्यों के अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतों में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है. आइए जानते हैं क्या हैं अलग-अलग शहरों में तेल के दाम?

शनिवार के दाम

देश की राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका हुआ है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई मे पेट्रोल का भाव 102.63. रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इन शहरों में कितना है पेट्रोल और डीजल का रेट?

लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कानपुर में पेट्रोल का दाम 96.27 रुपये तो वहीं डीजल के रेट 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 97.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है यदि डीजल की बात करें तो 89.86 रुपये बिक रहा है. मथुरा में पेट्रोल का दाम 96.11 रुपये डीजल के दाम 89.30 रुपये मिल रहा है. आगरा में पेट्रोल के नए दाम 96.63 और डीजल का दाम 89.80 रुपये बिक रहा है. First Updated : Saturday, 16 December 2023