Petrol –Diesel Price: बजट से पहले जारी हुई पेट्रोल–डीजल की नई कीमतें, जानें क्या है आपके शहर में ताजा रेट
Petrol –Diesel Price: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. पूरे देश निगाहें आज इसी बजट पर रहने वाली हैं. बजट शुरू होने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं.
हाइलाइट
- दिल्ली से लेकर चेन्नई तक के दाम.
- जानें इन शहरों में पेट्रोल–डीजल के रेट.
Petrol–Diesel Price: देश में आज का दिन काफी खास होने वाला है, लेकिन इससे पहले बजट शुरू किया जाएं उससे पहले ही देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. ऐसे में तेल कंपनियों ने 1 फरवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को जारी किया है. इसके दाम हर रोज सुबह 6 बजे तक जारी कर दिए जाते हैं. आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है. आज कई इलाकों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
जानें इन शहरों में पेट्रोल–डीजल के रेट
नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.77 रुपये लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये लीटर है.
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर है.
कन्याकुमारी में पेट्रोल 103.57 रुपये और डीजल 95.21 रुपये लीटर है.
डोडा में पेट्रोल 99.67 रुपये और डीजल 85.09 रुपये लीटर है.
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर है.
दिल्ली से लेकर चेन्नई तक के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये व डीजल 92.76 रुपये लीटर में बेचा जा रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.