Petrol Diesel Price : 20 जनवरी के लिए जारी हुए पेट्रोल–डीजल के नए दाम, फटाफट चेक करें कच्चे तेल के रेट

Petrol Diesel Price: 20 जनवरी के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. घर से निकलने से पहले एक बार पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जान लेना चाहिए.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • जानें पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट.
  •  इन इलाकों में कितना है रेट?

Petrol Diesel Price: देशभर में हर रोज सुबह 6 बजे ही पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए जाते हैं. आज भी 20 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट अपडेट कीमतें जारी हो गई हैं, कंपनियों ने आज भी यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम में परिवर्तन किया है, जिस वजह से कई शहरों में पेट्रोल डीजल सस्ता हो गया है, तो वहीं की जिलों में दामों में गिरावट आई है.

इसके अलावा ब्रेंट क्रूड ऑयल 78.28 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. आज गुजरात में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. यहां पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ है. वहीं यूपी में कीमतों में 21 पैसे की तेजी आई है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में दाम कम हुए हैं.

जानें पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर में बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर में बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.

 इन इलाकों में कितना है रेट?

लखनऊ- पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये लीटर है. गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर है.नोएडा- पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये लीटर है. पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर है. गुरुग्राम- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है. हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये लीटर है. जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर है. चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये लीटर है. पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर है.

calender
20 January 2024, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो