Petrol Diesel Price: सुबह 6 बजे जारी हुए पेट्रोल और डीजल के नए रेट, टंकी फुल कराने से पहले जान लें दाम

Petrol Diesel Price: देशभर में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए जाते हैं. घर से निकलने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय कर दिया गया है.

Petrol Diesel Price: देशभर में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए जाते हैं. 7 दिसंबर को भी पेट्रोल–डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय कर दिया गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहर वारामसी, प्रयागराज, और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं आइए जानते हैं.

इन शहरो में  जारी हुए नए रेट 

लखनऊ में पेट्रोल की कीमत- 96.57 रुपये, डीजल का दाम-89.66 रुपये, कानपुर में पट्रोल का दाम-96.27 रुपये, डीजल -89.77 रुपये, प्रयागराज में पेट्रोल का दाम-97.24 रुपये, डीजल का दाम-90.56 रुपये, मथुरा में पेट्रोल का दाम-96.42 रुपये, डीजल के रेट- 89.27 रुपये बिक रहा है.

जानें आज के दाम

वाराणसी पेट्रोल के रेट- 97.49 रुपये, डीजल 90.08 रुपये, आगरा पेट्रोल 96.63 रुपये, डीजल के दाम-89.53 रुपये, मेरठ में पेट्रोल का दाम-96.31 रुपये, डीजल का दाम-89.64 रुपये, आगरा में पेट्रोल के दाम- 96.63 रुपये, डीजल की कीमत- 89.53 रुपये, गाजियाबाद में पेट्रोल की नए कीमत- 96.58 रुपये, डीजल की कीमत- 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है.

घर बैठे पेट्रोल - डीजल के दाम कैसे पता करें?

आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.

calender
07 December 2023, 07:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो