Petrol –Diesel Price: देश भर में आज से पेट्रोल-डीजल के नए दाम देखे जायेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखा गया है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों में जैसे वाराणसी, प्रयागराज, और कानपुर में तेल के दामों में बदलवा देखा जायेगा. आइए जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम.
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. आज सबसे सस्ता तेल रुपये 79.74 प्रति लीटर है जबकि कच्चे तेल का दाम 95 डॉलर प्रति बैरल को पार कर सकता है. इस साल पहली बार 94 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है.
ब्रेंट क्रूड का नवंबर वायदा 94.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. तो वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड का अक्टूबर वायदा 91.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसके बावजूद भारत में 492 दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत बरकरार है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में 21 मई 2022 को पेट बदलाव देखा गया था.
लखनऊ - पेट्रोल का दाम- 96.56 रुपये
डीजल का दाम- 89.75 रुपये
कानपुर - पेट्रोल का दाम- 96.63 रुपये
डीजल का बदलता दाम 89.81 रुपये
वाराणसी - पेट्रोल का रेट- 97.50 रुपये
डीजल का दाम 90.86 रुपये
नोएडा - पेट्रोल का दाम- 96.58 रुपये
डीजल 89.75 रुपये
गाजियाबाद - पेट्रोल का दाम- 96.58 रुपये
डीजल का रेट 89.75 रुपये
गोरखपुर - पेट्रोल के दाम- 96.83 रुपये
डीजल का रेट 90.00 रुपये
अलीगढ़ - पेट्रोल का रेट- 97.02 रुपये
डीजल का दाम 90,02 रुपये
मेरठ - पेट्रोल की बढ़ती कीमत- 96.46 रुपये
डीजल 89.46 रुपये
आगरा - पेट्रोल के दाम- 96.20 रुपये
डीजल का दाम 89.37 रुपये First Updated : Wednesday, 20 September 2023