Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल-डीजल के दाम किए जारी, जानिए आपके राज्य में क्या है नया रेट

तेल कंपिनयों ने रविवार 30 अप्रैल के पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किर दिए हैं। अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करना चाहते हैं तो घर बैठे बड़ी आसानी से मैसेज के माध्यम से कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच तेल कंपिनयों ने रविवार 30 अप्रैल के पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किर दिए हैं। नए दाम के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल व डीजल के रेट में कई बढ़ोत्तरी तो कहीं गिरावट दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि आज इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्लूटीआई क्रूड 2.02 डॉलर प्रति बैरल या 2.70 प्रतिशत बढ़कर 76.78 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में प्रतति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102 रुपये व डीजल 94.24 रुपये के प्राइस है। इसके अलावा कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 प्रति लीटर में बिक रहा है।

इन शहरों में हुआ बदलाव

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े व घटे हैं। यूपी के नोएडा में आज पेट्रोल 6 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये बिक रहा है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल की 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। साथ ही डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर पर है।

जयपुर डीजल 93.72 रुपये और पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये और डीजल यहां 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है प्रति लीटर पर बिक रहा है।

ऐसे चेक करें रेट

अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करना चाहते हैं तो घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल (BPCL) को SP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। साथ ही एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा।

calender
30 April 2023, 09:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो