Petrol Diesel Price: रोज डे के दिन जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज क्या है ताजा रेट?
Petrol Diesel Price: 7 फरवरी यानी रोज डे के दिन पेट्रोल और डीजल के दामों को जारी कर दिया गया है. घर से निकलने से पहले इसके रेट जानना काफी जरूरी है.
हाइलाइट
- जानें दिल्ली से लेकर वाराणसी तक के दाम.
- जानें इन महानगरों के दाम.
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के रेट हर रोज सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते हैं. बजट के बाद आज 7 फरवरी दिन बुधवार के लिए ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी की हैं. राहत भरी खबर है कि आज के लिए कच्चे चले के दामों में गिरावट देखी गई है. क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है लेकिन पेट्रोल-डीजल के रेट 627 वें दिन भी जस के तस है.
जानें दिल्ली से लेकर वाराणसी तक के दाम
लखनऊ से लेकर चडीगढ़ तक के दाम? लखनऊ- पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये लीटर है. गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर है. नोएडा- पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये लीटर है. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर है. गुरुग्राम- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है. हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये लीटर है. जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर है. चं चडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये लीटर है.
जानें इन महानगरों के दाम
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर में बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर में बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
क्यों बढ़ते हैं दाम?
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.