Petrol Diesel Price: हरियाणा और यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें कितने राज्यों में बढ़े फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में कहीं गिरावट तो कहीं बढ़ोतरी देखी गई है. हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में नया बदलाव देखा जाता है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पेट्रोल और डीजल के दामों में कहीं गिरावट तो कहीं बढ़ोतरी देखी गई है.

Petrol Diesel Price: हर रोज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के साथ बदलाव देखा जाता है. गुरुवार सुबह 6 बजे आज फिर से पेट्रोल औस डीजल के दामों में बढ़ोतरी तो नहीं कई जगहों पर गिरावट देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड 90.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोदन किया जाता है. 2017 में कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था. 

यूपी और हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखी गई है. हरियाणा में आज पेट्रोल 42 और डीजल 41 पैसे सस्ता हुआ है. छत्तीसगढ में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 50 और 49 पैसे की गिरावट देखी गई है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल–डीजल 43 पैसे सस्ता बिक रहा है. साथ ही उत्तराखंड, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में भी पेट्रोल की कीमत में 48 पैसे और डीजल में 45 पैसे की गिरावट देखी गई है. पंजाब, राजस्थान और हिमाचल में भी पंट्रोल के दामों में गिरावट देखी गई है.

जानें आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम 

नोएडा में पट्रोल 96.59 रुपये

डीजल का दाम- 89.76 रुपये प्रति लीटर

गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम – 96.44 रुपये

डीजल का दाम -89.62 रुपये

लखनऊ में पेट्रोल का दाम-96.44 रुपये

डीजल का दाम -89.62 रुपये 

पटना में पेट्रोल का दाम -107.74 रुपये

डीजल का दाम - 94.51 रुपये

इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली -96.72 रुपये

डीजल-89.76 रुपये

मुंबई -106.31 रुपये

डीजल -94.27 रुपये

कोलकाता-106.03 रुपये

डीजल 92.76 रुपये

चेन्नई-103.07 रुपये

डीजल - 94.66 रुपये

calender
26 October 2023, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो