Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर नजर आ रही हैं. मंगलवार सुबह 6 बजे के आसपास WTI क्रूड 86.18 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था. वहीं ब्रेंट क्रूड बढ़कर 90.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में बदलाव किया जाता है. जून 2017 से पहले तक हर 15 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव जारी किया जाता था.
जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 85 पैसे और डीजल में 71 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 28 और 27 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और बिहार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता हो गया है. झारखंड, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर तक बेचा जा रहा है.
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.
अन्य शहरों में क्या हुए बदलाव?
नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.
गाजियाबाद में डीजल की कीमत 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है.
पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.
First Updated : Tuesday, 24 October 2023