Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक साल से ज्यादा समय से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीज़ल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ब्रेंट क्रूड का रेट 90.96 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 89.35 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.
कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति स्टॉक के आसपास चल रहा है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.96 डॉलर प्रति डॉलर और WTI क्रूड की कीमत 89.35 डॉलर प्रति डॉलर है.
मेट्रो सिटीज़ में कितना हुआ रेट?
पेट्रोल और डीज़ल की नई कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीज़ल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीज़ल 92.76 रुपये प्रति लीटर ही मिलेगा. मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीज़ल रुपये 94.27 प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीज़ल 94.24 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.
दूसरे शहरों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत
महानगरों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीज़ल 89.94 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल की बात करें तो ये 97.10 रुपये और डीज़ल 89.96 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है. बेंगलुरु में भी पेट्रोल 101.94 रुपये और डीज़ल 87.89 रुपये प्रति लीटर पर ही स्थिर बना हुआ है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीज़ल 84.26 रुपये लीटर में बिक रहा है. हैदराबाद शहर में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीज़ल 97.82 रुपये लीटर तक मिल रहा है. वहीं, जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीज़ल 93.72 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीज़ल 89.76 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है. इसके साथ ही बिहार के पटना में भी पेट्रोल 107.24 रुपये और डीज़ल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर ही बना हुआ है. First Updated : Wednesday, 04 October 2023