Petrol-Diesel Price : देश में आज कहीं महंगा तो कहीं सस्ता मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और यह आज 82.52 डॉलर प्रति बैरल पर काम कर रहा है।

देश की तेल कंपनियों ने रविवार यानी 16 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों के नए दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल के रोजाना दाम सुबह 6 बजे जारी होते हैं। रविवार को देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि आज देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

वहीं रायपुर, जयपुर की तहर बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इसके विपरीत नोएडा, अहमदाबाद, लखनऊ, गुरुग्राम जैसे शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं।

कच्चे तेल की कीमतें

आज इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और यह आज 82.52 डॉलर प्रति बैरल पर काम कर रहा है। इसके अलावा आज ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.26 परसेंट बढ़े हैं और यह 86.31 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

आज महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये और एक लीटर डीजल का दाम 92.76 रुपये है।

वहीं मुंबई में रविवार को एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 94.76 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल आज 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये में बिक रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

16 अप्रैल को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं कई शहरों में इन दामों मे कमी देखने को मिली है। आज अहमदाबाद में पेट्रोल और डीजल के दाम 15-15 पैसे बढ़े हैं। जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये में मिल रहा है।  नोएडा में पेट्रोल-डीजल 23-23 पैसे महंगा हुआ है, जिसके बाद नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये में बिक रह है।

calender
16 April 2023, 10:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो