Petrol-Diesel Price : देश में अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें. जाने शहर का दाम
Petrol-Diesel Rate : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम घटे हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है.
Petrol-Diesel : रविवार 22 अक्टूबर को कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बदलाव हुआ है. देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. रोज सुबह 6 बजे अपडेट जारी किया जाता है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम घटे हैं. इसलिए WTI क्रूड ऑयल 88.08 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 92.16 डॉलर प्रति बैरल पर है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
रविवार को महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदली हैं. नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में रेट स्थिर हैं, लेकिन चेन्नई में भाव बदले हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 94.24 रुपये में मिल रहा.
अन्य शहरों में कीमतें
नोएडा- पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये है.
गुरुग्राम- यहां पर एक लीटर पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये में बिक रहा है.
पटना- पेट्रोल का प्राइस 107.42 रुपये व डीजल की कीमत 94.21 रुपये लीटर है.
जयपुर- यहां पर पेट्रोल 108.48 रुपये व डीजल 93.72 रुपये में बिक रहा है.
लखनऊ- पेट्रोल 96,62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर है.
ऐसे चेक करें नए रेट्स
आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम खुद पता कर सकते हैं. बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. वहीं HPCL के कस्टमर्स को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. इसके अलावा इंडियन ऑयल के ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल के दाम जानने के लिए RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.