Petrol Diesel Prices: देश में मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को पेट्रोल- डीजल केनए दाम जारी कर दिए हैं कहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आई है तो वहीं कई इलाकों में बढ़ोतरी देखी गई हैं. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर भी असर पड़ा है.आज सुबह जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बदलाव देखा गया है. हालाकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं देखा गया है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 41 पैसे चढ़कर 97.00 रुपये लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे गिरा और 96.47 रुपये लीटर हो गया है.
इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे गिरा और 96.47 रुपये लीटर हो गया है. यदि कच्चे तेल की बात की जाएं तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में फिर गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव 88.14 डॉलर प्रति बैरल तक गिर चुका है डब्यूटीआई का रेट भी 82.83 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.
नोएडा में पेट्रोल का दाम- 97.005 रुपये
डीजल का दाम – 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
लखनऊ में पेट्रोल-96.47 रुपये
डीजल का रेट- 89.72 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल का दाम- 107.24 रुपये
डीजल का दाम- 94.32 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत- 96.65 रुपये
डीजल का दाम- 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल का रेट - 106.31 रुपये
डीजल का दाम- 94.27 रुपये प्रति लीटर First Updated : Tuesday, 31 October 2023