Petrol Diesel Prices: पटना में घटा पेट्रोल –डीजल का दाम तो नोएडा में बढ़ा, जानें अपने शहर में कच्चे तेल का दाम

Petrol Diesel Prices: बुधवार को भारत के अधिकतर शहरों में पेट्रोल –डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो वही कई जगहों पर पेट्रोल के दाम कम होते हुए नजर आए हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

calender

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल की कीमत कई इलाकों में बढ़ी है तो वहीं कई इलाकों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखी गई है. पिछले 2 दिनों में राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में कल भी पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी भी प्रकार की कोई भई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. आज से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है.

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल सपाट बनी हुई है. सुबह करीब 6 बजे के आस-पास 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 89.70 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.07 फीसदी घटकर 93.22 डॉलर के ताजा रेट दारी कर दिए गए हैं. भारत हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है.

जानें अपने महानगरों में पेट्रोल और डीजल का दाम

दिल्ली -  दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता -  कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई -  चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई -  मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.

इन शहरो में बदले पेट्रोल के दाम

नोएडा -  नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

गाजियाबाद - गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

लखनऊ -  लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.6 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पटना-  पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 89.6 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. First Updated : Wednesday, 27 September 2023