Petrol Diesel Prices: नोएडा में फिर से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में हुआ सस्ता, जानें अपने शहर के रेट

Petrol Diesel Prices: नोएडा में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. तो वहीं पटना में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखी गई है.

calender

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियां हर दिन देश में सुबह करीब 6 बजे शहरों और राज्यों के हिसाब से नया रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल की कीमत अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करती है. इसमें से एक है कच्चे तेल का दाम, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कच्चे तेल की गिरावट देखी गई थी. लेकिन आज फिर से पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए गए हैं. साल 2017 में पेट्रोल डीजल के दामों को 15 दिन के बाद बढ़ाया और घटाया जाता था. 

3 अक्टूबर मंगलवार के दिन आज कई इलाकों में पेट्रोल डीजल का नया दाम जारी किया है. आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल –डीजल में बदलाव देखा जायेगा. जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, और मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं बिहार, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में ईंधन के दाम में गिरावट देखी जा रही है.

नोएडा में पिछले दिनों का दाम

26 सितंबर 2023- पेट्रोल का दाम- 96.65 रुपये     डीजल का दाम- 89.76 रुपये प्रति लीटर

28 सितंबर 2023- पेट्रोल का दाम- 96.59 रुपये     डीजल का दाम- 89.76 रुपये प्रति लीटर

29 सितंबर 2023- पेट्रोल का दाम- 96.59 रुपये     डीजल का दाम- 89.76 रुपये प्रति लीटर

30 सितंबर 2023- पेट्रोल का दाम- 96.92 रुपये     डीजल का दाम- 89.93 रुपये प्रति लीटर

2 अक्टूबर 2023- पेट्रोल का दाम- 96.59 रुपये      डीजल का दाम- 89.93 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 

नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर

गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर 

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर 

 

  First Updated : Tuesday, 03 October 2023