Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के दामों में आया बदलाव, जानें अपने शहर में कच्चे तेल की कीमत

Petrol Diesel Prices: दिवाली के बाद भी पेट्रोल डीजल के दामों में हर रोज बदलाव देखा जा रहा है. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों को जान लेना चाहिए.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पेट्रोल डीजल के दामों में हर रोज बदलाव देखा जाता है.

Petrol Diesel Prices: दिवाली के बाद भी पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव जारी है. पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6 बजे ही जारी कर दिए गए थे. घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज बढ़ोतरी तो कहीं गिरावट देखी जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 85.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.

राजस्थान और बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 

पेट्रोल डीजल के दामों में हर रोज बदलाव देखा जाता है, राजस्थान में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा हो गया है. गुजरात में पेट्रोल 63 और डीजल 64 पैसे महंगा हुआ है. छत्तीसगढ़ में कल के मुकाबले पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 43 पैसे महंगा मिल रहा है. इसके अलावा झारखंड, कर्नाटक महाराष्ट्र में भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. तो वहीं हिमाचल में पेट्रोल 33 और डीजल 31 पैसे सस्ता हो गया है और बिहार में पेट्रोल 36 और डीजल 33 पैसे लुढ़ककर बिक रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल के दाम- 96.72 रुपये और डीजल के दाम- 90.08 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल की बढ़ती कीमत- 106.31 रुपये और डीजल के रेट-94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कोलकाता में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल और डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

इन इलाकों में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम 

नोएडा में पेट्रोल का दाम– 96.92 रुपये और डीजल 89.96 रुपये लीटर हो गया है. गाजियाबाद में 96.34 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 96.48 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पटना में पेट्रोल के रेट- 107.42 रुपये और डीजल 89.67 प्रति लीटर हो गया है. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

calender
16 November 2023, 08:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो