सिर्फ 3 दिन में निकल जाएगा PF का पैसा, EPFO लॉन्च करेगा ये शानदार टेक्नोलॉजी
EPFO Auto Claim Settlement: अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स को तोहफा देते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने शिक्षा (Education), शादी (Marraige) और घर (Housing) खरीदने के लिए एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट प्रोसेस की शुरुआत की है. ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सॉल्यूशन शुरू किया है जिसमें अब बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के आईटी सिस्टम के जरिए ही अब ऑटोमैटिक तरीके से क्लेम को सेटल कर दिया जाएगा.
EPFO Auto Claim Settlement: ईपीएफओ ने अपने करोड़ों ग्रहकों की सुविधा को देखते हुए बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल ईपीएफओ ने शिक्षा शादी और घर खरीदने के लिए एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट प्रोसेस की शुरुआत की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अगली तिमाही के भीतर ईपीएफओ आईटी सिस्टम 2.01 लॉन्च करने के लिए तैयार है. नई प्रणाली से 60 मिलियन से अधिक ईपीएफओ ग्राहकों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा.
इस आईटी सिस्टम के जरिए ही अब ऑटोमैटिक तरीके से क्लेम को सेटल कर दिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को आईटी प्रणाली आधुनिकीकरण पहल की समीक्षा की. समीक्षा के बाद, उन्होंने घोषणा की कि नई प्रणाली तीन महीने के भीतर चालू हो जाएगी.
PF से पैसा निकालना हुआ अब और आसान
इस टेक्नोलॉजी के आने से क्लेम करने के तीन से चार दिन में उनके अकाउंट में पैसा आ जाएगा. लेबर मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 68के (शिक्षा और विवाह) और 68बी (मकान के लिए एडवांस) के तहत सभी दावों को ऑटो क्लेम सेटलमेंट फैसिलिटी के अंतर्गत लाया गया है. इस तरह के क्लेम अब बिना मानव हस्तक्षेप के आईटी सिस्टम ऑटोमैटिकली प्रोसेस कर देगा.
पहले 10 दिन का लगता था समय
पहले इसमें 10 दिन का समय लगता था लेकिन अब यह काम तीन से चार दिन में हो जाएगा. इस फैसलिटी को पहली बार कोरोना काल में अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था. बीमारी से जुड़े एडवांस के सेटलमेंट के लिए इसे शुरू किया गया था. इस साल 2.25 करोड़ मेंबर्स के इस सुविधा का फायदा उठाने की उम्मीद है.
लाखों ईपीएफओ सदस्यों को फायदा
इसके साथ ही ईपीएफओ ने बीमारी से जुड़े एडवांस की सीमा दोगुना कर 1,00,000 रुपये कर दी है. पहले यह 50,000 रुपये थी. इस कदम से लाखों ईपीएफओ सदस्यों को फायदा होने की उम्मीद है. ईपीएफओ ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 4.45 करोड़ दावों का निपटान किया है.