PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त का किसान लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें. लेकिन अब किसानों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 27 जुलाई दिन गुरुवार को पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी हो जाएगी. पीएम मोदी कल राजस्थान के दौरे के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को उनके बैंक के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त भेजेंगे.
अगर आप भी इस योजना से जुड़े है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है. इस योजना का अगर आप भी लेना चाहते है लाभ तो जल्द से जल्द पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी कामों को निपटा ले नहीं तो आपका भी 14वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. पीएम मोदी कल 17,000 करोड़ रुपये 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डारेक्ट ट्रांसफर करेंगे. यह योजना की शुरुआत सरकार ने 2019 में की थी. साथ ही बता दें कि 13वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी.
अगर आप भी इस योजना से जुड़े है तो, आप सबसे पहले पीएम किसान सम्मान योजना वाली वेबसाइट पर जाएं. फिर इसके बाद लाभार्थी सूची पर क्लिक करें. इसके बाद राज्य, जिला ब्लॉक, तहसील और गांव जैसे कई विवरण दर्ज करें और फिर इसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची प्राप्त करें. First Updated : Wednesday, 26 July 2023