देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नई-नई पॉलिसी को लॉन्च करता है. बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए नया अलर्ट जारी किया है.
पीएनबी ने ग्राहको को जानकारी दी कि वह अगस्त महीने के अंत से पहले अपने अकाउंट की ई-केवाईसी करवा लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फिर खाते को इनएक्टिव कर दिया जाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों को ध्यान में रखते हुए पीएनबी ने अपने ग्राहकों को उनके घर के एड्रेस पर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. इसके अलावा अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी बैंक की ओर से एसएमएस आने शुरू हो गए हैं.
पीएनबी बैंक ने ई-केवाईसी के अलर्ट के लिए समाचार-पत्रों के माध्यम से भी कस्टमर्स तक जानकारी पहुंचानी शुरू कर दी है. 31 अगस्त तक ग्राहक अपने खाते में ई-केवाईसी को अपडेट पूरी कर सकते हैं.
ई-केवाईसी के लिए ग्राहक पीएनबी के किसी भी ब्रांच में जा सकते हैं. इसके अलावा पीएनबी वन ऐप, आईबीएस या फिर रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से भी ई-केवाईसी पूरी की जा सकती है.
बैंक के ग्राहक ऑनलाइन मोड के अलावा ऑफलाइन ब्रांच में जाकर भी ईकेवासी करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा.