Pulses Import : अब उड़द और मसूर दाल की बढ़ी कीमतों पर लगेगी लगाम, सरकार ने उठा रही ये कदम
Pulses Import : देश में दालों की मांग लगाातार बढ़ रही है. इस बीच सरकार ने मोजाम्बिक, मलावी और म्यांमार से दालों के आयात के लिए समझौता किया है.
Pulses Import
देश में खाद्य सामग्रियों की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. दालों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. अब सरकार ने दालों की मांग को पूरा करने के लिए नया कदम उठाया है.
Pulses Import
केंद्र सरकार ने हाल ही में मोजाम्बिक, मलावी और म्यांमार से दालों के आयात के लिए समझौता किया है. सरकार ने अर्जेंटीना और ब्राजील से इस संबंध में बातचीत शुरू की है.
Pulses Import
भारत सरकार इन देशों में पैदा हुई दालों की खरीद के लिए MOU साइन करेगा. देश में इस साल 2.28 मिलियन टन दालों का आयात हुआ है. इसमें 1.08 मिलियन टन मसूर, 0.77 मिलियन टन तुअर, 0.42 मिलियन टन उड़द दाल शामिल है.
Pulses Import
दालों के आयात को सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, म्यांमार, मोजाम्बिक, तंजानिया, सूडान और मलावी से किया गया है. भारत तुअर दाल के मांग को पूरा करने के लिए इथियोपिया व तंजानिया में संभावनाएं देख रहा है.
Pulses Import
देश में चना और मूंग दाल का उत्पादन कुल खपत को पूरा करता है. इसलिए इनके आयात की जरूरत नहीं होती है. दालों का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ रहा है.
Pulses Import
सरकार ने हाल ही में उड़द, तुअर और मसूर दाल की आयात पर से पाबंदी हटा दी थी. देश में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने यह फैसला लिया था.