Pulses Price : केंद्र सरकार ने उड़द और तूर दाल इंपोर्ट की अवधि को 2025 तक बढ़ाया, अब सस्ते में मिलेगी दाल

Urad And Toor Dal Import : केंद्र सरकार ने उड़द और तूर दाल की इंपोर्ट अवधि को 31 मार्च, 2025 तक के लिए एक्सटेंड किया गया है. इस फैसले से आम लोगों को सस्ती दरों पर दाल उपलब्ध कराई जा सकेगी.

Pulses Price Hike : देश भर में बढ़ती महंगाई से आम जनता का हाल-बेहाल है. मोटे अनाज और डेयरी उत्पाद सहित सब्जियों के दाल लोगों को रुला रहे हैं. वहीं, पिछले कुछ समय से दालों की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. अब मोदी सरकार ने आम नागरिकों को महंगाई से राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने उड़द और तूर दाल यानी अरहर दाल के इंपोर्ट के ड्यूटी फ्री आयात की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है.

साल 2025 तक बढ़ी अवधि

केंद्र सरकार ने उड़द और तूर दाल की इंपोर्ट अवधि को 31 मार्च, 2025 तक के लिए एक्सटेंड किया गया है. इस फैसले से आम लोगों को सस्ती दरों पर दाल उपलब्ध कराई जा सकेगी. गुरुवार 28 दिसंबर को वाणिज्य मंत्रालय के डीजीएफटी ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी. नोटिफिकेशन में कहा गया कि पहले उड़द दाल और अरहर की ड्यूटी फ्री इंपोर्ट की अवधि 31 मार्च, 2024 तक ही थी. लेकिन अब इसे एक साल के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है.

दालों के दाम में बेहिसाब बढ़ोतरी

जानकारी के अनुसार नवंबर 2023 में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी के लिए खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल का कारण बना है. जिसमें दालों की महंगाई में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है. नवंबर में दालों की महंगाई दर 20.23 प्रतिशत पर पहुंच गई दो अक्टूबर 2023 में 18.79 फीसदी रही थी. आज उड़द दाल 112.46 रुपये किलो में मिल रही है. केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले कई फैसले जिसमें अरहर और उड़द दाल की स्टॉक लिमिट को घटाने व उसकी अवधि को बढ़ाना शामिल है.

calender
29 December 2023, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो