Punjab and Sind Bank Walkathon: नई दिल्ली: साइबर फ्रॉड के कई मामले आपने सुने होंगे. इसमें ज्यादातर फाइनेंसियल फ्रॉड होते हैं. ऐसे में पंजाब एंड सिंध बैंक का नोएडा स्थित जोनल ऑफिस 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है. इस पहल के तहत, जोनल ऑफिस की नोएडा सेक्टर 63 शाखा ने 28 अक्टूबर को 2 किलोमीटर की वॉकथॉन का आयोजन किया गया. इसमें पीएसबी कर्मचारियों ने बैंकिंग ग्राहकों के लिए सतर्कता के महत्व के और जागरूकता के लिए प्रयास किया और लोगों को बताया कि इससे बचाव कैसे करें.
बता दें देश में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. इन दिन लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने के कई मामले सामने आए हैं. ऐसी ही कई समस्याओं से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक ने पहल की है. इससे पहले भी बैंक की ओर से ऐसे कई आयोजन कराए जाते रहे हैं.
पूरे सप्ताह में पीएसबी देश भर में विभिन्न शाखाओं पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कई पहलों का आयोजन कर रहा है. इसके लिए कई बैंक कई तरह के आयोजन करेगा.
वॉकथॉन में जोनल मैनेजर
वॉकथॉन के दौरान, जोनल मैनेजर महेश सब्बरवाल ने ग्राहक सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बैंकिंग में भ्रष्टाचार और संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को फ्रॉड की पहचान करने और रोकने में सशक्त बनाना है, जिससे बैंकिंग सेवाओं में ईमानदारी और पारदर्शिता की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. First Updated : Monday, 28 October 2024