Rajasthan News : बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान सरकार की दे रही बड़ी राहत, प्रदेश में सिर्फ 8 रुपये में मिल रहा भरपेट भोजन

Indira Rasoi Yojana : राजस्थान सरकार ने एक ऐसी योजना चला रही है, जिसके तहत सिर्फ 8 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं.

calender

Indira Rasoi Yojana : देशभर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. फलों-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. महंगाई की वजह से आम आदमी के घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. ऐसे समय में गरीब और मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी भी बहुत महंगी पड़ी रही है. इस बीच राजस्थान सरकार ने एक ऐसी योजना चला रही है जिससे प्रदेश के लोगों को भूखा न सोना पड़े. रास्ज सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए इंदिरा रसोई योजना चलाई है. जिसके तहत सिर्फ 8 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं.

क्या है इंदिरा रसोई योजना

इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत 20 अगस्त 2020 में की गई थी. सरकार इस स्कीम को सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के द्वारा चलाया जा रहा है. लोग जोधपुर के सोजती गेट क्षेत्र में स्थित इंदिरा रसोई में जाकर खाना खा रहे हैं. सरकार की इस योजना से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है. मात्र 8 रुपये में भरपेट खाना खाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है. राज्य की जनता का कहना है कि सरकार की तरफ से शुरू की गई योजना गरीबों के लिए बहुत अच्छी है. उनका कहना है कि आज के समय में 8 रुपये में कुछ नहीं आता, लेकिन हमें स्कीम में खाना मिल रहा है.

योजना की अहम बातें

इंदिया रसोई योजना में आठ रुपये में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलता है. इसके लिए राजस्थान सरकार हर साल 250 करोड़ रुपये खर्च करती है. रसोई का संचालन स्थानीय संस्थानों के सेवा भाव और सहयोग से होता है. योजना के तहत मैन्यू में दाल, सब्जी, 5 रोटी और आचार दिया जाता है. आपको बता दें कि रसोई में सुबह का खाना सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक और रात के लिए शाम 5 बजे से 8 बजे तक मिलता है. First Updated : Friday, 14 July 2023