Ratan Tata Funeral: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा के पार्थिव शरीर को मुंबई के एनसीपीए लॉन, नरीमन पॉइंट में रखा गया है, ताकि आम जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके. रतन टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा गया है.