score Card

RBI ने घटाया GDP अनुमान, 2025-26 में 6.5% रहेगा विकास दर

RBI GDP Growth Projection: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.5% कर दिया है. पहले यह अनुमान 6.7% था, जिसे वैश्विक व्यापार में गिरावट और नीतिगत अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

RBI GDP Growth Projection: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.5% कर दिया है. ये पहले 6.7% अनुमानित किया गया था. वैश्विक व्यापार में सुस्ती और नीतिगत अनिश्चितताओं के मद्देनज़र यह संशोधन किया गया है. चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि बेहतर जलाशय स्तर और 2025-26 में मजबूत फसल उत्पादन के कारण कृषि क्षेत्र की संभावनाएं उज्ज्वल बनी हुई हैं.

संजय मल्होत्रा ने कहा, "निर्माण गतिविधियों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं और व्यापारिक उम्मीदें मजबूत बनी हुई हैं, जबकि सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अब भी लचीलापन बनाए हुए हैं." उन्होंने आगे कहा, "निवेश गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है और इसके आगे और बेहतर होने की उम्मीद है. इसका श्रेय उच्च क्षमता उपयोग दर, सरकार की आधारभूत संरचना पर सतत जोर, बैंकों और कॉरपोरेट्स की मजबूत बैलेंस शीट और वित्तीय स्थितियों में सहजता को जाता है."

वैश्विक अनिश्चितताओं से निर्यात पर असर

आरबीआई गवर्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण माल निर्यात पर दबाव बना रहेगा, जबकि सेवा क्षेत्र का निर्यात लचीला बना रह सकता है. उन्होंने कहा, "वैश्विक व्यापार में बाधाओं के चलते जोखिम नीचे की ओर झुके हुए हैं."

उन्होंने कहा कि सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, 2025-26 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि अब 6.5% अनुमानित है, जिसमें पहली तिमाही में वृद्धि दर 6.5%, दूसरी तिमाही में 6.7%, तीसरी तिमाही में 6.6% और चौथी तिमाही में 6.3% होगी।

वैश्विक अस्थिरता बनी जोखिम का कारण

गवर्नर मल्होत्रा ने यह भी कहा, "हालांकि ये आधारभूत अनुमान संतुलित जोखिमों पर आधारित हैं, लेकिन हालिया वैश्विक अस्थिरता में वृद्धि के चलते अनिश्चितताएं अब भी उच्च बनी हुई हैं." उन्होंने स्पष्ट किया कि, "वर्तमान वर्ष के लिए वृद्धि अनुमान को फरवरी 2025 की मौद्रिक नीति में जताए गए 6.7% के मुकाबले 20 आधार अंक घटाया गया है. यह कमी मुख्य रूप से वैश्विक व्यापार और नीतिगत अनिश्चितताओं के प्रभाव को दर्शाती है."

calender
09 April 2025, 02:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag