RBI News : बैंक में 200 रुपये के 97 प्रतिशत नोट हुए जमा, अभी 10,000 करोड़ रुपये होने हैं डिपॉजिट

2000 Rupee Note : आरबीआई ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2023 तक बाजार से 2000 रुपये के 97 प्रतिशत नोट बैकिंग सिस्टम में वापस जमा हो चुके हैं

calender

2000 Rupee Note : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. आरबीआई ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2023 तक बाजार से 2000 रुपये के 97 प्रतिशत नोट बैकिंग सिस्टम में वापस जमा हो चुके हैं. दरअसल आरबीआई ने मई, 2023 में दो हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया था, जिसके बाद से लोग नोटों को बैंकिंग सिस्टम में वापस लौटा रहे थे. केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसके 19 दफ्तरों में 2000 के नोटों को जमा या फिर एक्सचेंज करने की सुविधा मिल रहा है.

पोस्ट ऑफिस में मिलेगी सुविधा

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की आम जनता को राहत दी है. आरबीआई ने कहा कि अब आम लोग पोस्ट ऑफिसेज के जरिए 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसके तहत आपको दो हजार के नोट बदलने या जमा करने के लिए आरबीआई के दफ्तर में जाना नहीं पड़ेगा. बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. तब 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सर्कुलर में थे. जो कि 31 अक्टूबर तक सिर्फ कम होकर 0.10 लाख करोड़ रुपये रह गए.

बार-बार बदली गई डिपॉजिट की डेडलाइन

आरबीआई ने 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करने की डेडलाइन पहले 20 सितंबर रखी थी. फिर इसे बढ़ाकर 7 एक्टूबर के लिए एक्सटेंड कर दिया था. इसके बाद आरबीआई ने 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में दो हजार के नोटों को जमा और एक्सचेंड करने की सुविधा शुरू की थी. साथ ही आप पोस्टल के जरिए में भी नोट बदल और जमा कर सकते हैं. First Updated : Thursday, 02 November 2023