RBI News : भारतीय रिजर्व बैंक ने चार बैंकों पर लगाया जुर्माना, नियमों का किया था उल्लंघन

RBI Penalty : आरबीआई ने देश के चार बैंकों पर बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय बैंक ने नियमों की अनदेखी करने के मामले पर बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है.

RBI Penalty : भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों के हित के लिए हमेशा नए नियमों का लागू करती है. आरबीआई समय-समय पर बैंकों के लिए आदेश जारी करता है. अब आरबीआई ने देश के चार बैंकों पर बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल केंद्रीय बैंक ने नियमों की अनदेखी करने के मामले पर बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कहा कि जांच के दौरान इन बैंकों ने दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया है, जिस कारण इन पर भारी पेनल्टी लगाई गई है. यह सभी सहकारी बैंक हैं, जिन पर एक्शन लिया गया है.

इन बैंकों पर लगा जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश चार सहकारी बैंकों पर नियमों की अनेदखी मामले पर जुर्माना लगाया है. इनमें बारामती सहकारी बैंक, बेचराजी नागरिक सहकारी बैंक, वाघोडिया शहरी सहकारी बैंक और वीरामगाम मर्केंटाइल सहकारी बैंक शामिल हैं. आपको बता दें कि आरबीआई ने बारामती सहकारी बैंक और बेचराजी नागरिक सहकारी बैंक पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं वाघोडिया शहरी सहकारी बैंक व वीरामगाम मर्केंटाइल सहकारी बैंक पर 5-5 लाख की पेनल्टी लगाई है.

आरबीआई ने दिया निर्देश

आरबीआई ने इन चारों सहकारी बैंकों को निर्देश दिया है. जिसमें कहा गया है कि सभी बैंकों को नियमों का पालन करने को कहा है. अगर इन बैंकों ने नियमों का पालन नहीं किया तो जुर्माना और प्रतिबंध लगाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार आरबीआई ने कुछ दिन पहले एक अन्य बैंक पर जुर्माना लगाया था. जिसने सिक्योरिटी के नियमों की अनदेखी की थी. वहीं एपी महेश सहकारी बैंक 65 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई थी. हैकर्स ने इन बैंकों में सेधमारी की थी और 12.48 करोड़ रुपये निकाल लिए थे.

calender
15 September 2023, 11:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो